Osho
ओशो विश्व के विपुलतम साहित्यसर्जक 'उनके शब्द निपट जादू हैं'
- अमृता प्रीतम
'भारत ने अब तक जितने विचारक पैदा किए हैं, वे उनमें सबसे मौलिक, सबसे उर्वर, सबसे स्पष्ट और सर्वाधिक सृजनशील विचारक थे। उनके जैसा कोई व्यक्ति हम सदियों तक न देख पाएंगे। ओशो के जाने से भारत ने अपने महानतम सपूतों में से एक खो दिया है। विश्वभर में जो भी खुले दिमाग वाले लोग हैं, वे भारत की इस हानि के भागीदार होंगे।'
खुशवंत सिंह सुविख्यात पत्रकार एवं लेखक